Link

Hindi Shayari

1.अपनी खामोशी की रिवायत उसने सदा कायम रखी,
बिछड़ा भी हमसे तो यह न बताया कि वजह क्या थी।
2.जिंदगी एक हसीन ख्वाब है, जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ही खुशी में बदल जाएंगे, सिर्फ मुस्कान की आदत होनी चाहिए।
3.कुर्बान हो जाऊं उस शख्स के हाथों की लकीरों पर,
जिसने तुझे मांगा भी नहीं और तुझे पा भी लिया।
4.किताब मेरी, कलम मेरी और सोच भी मेरी पर जो लिखे है मैंने वो ख्याल तेरा है। 
5.अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है, काफिला जिंदगी का सुकून ढूंढ़ने चले थे, नींद ही गवा बैठे।
6.कल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें, जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा। 
7.दिल जीत लें वो नजर हम भी रखते है, भीड़ में भी आए नजर वो असर हम भी रखते है, यूं तो वादा किया है किसी से हर दम मुस्कुराने का वरना इन आंखों में समंदर हम भी रखते है। 
8.तुम्हारे जाने के बाद ऐसे तो सब ठीक है,
लेकिन पहले जहां दिल होता था,
आजकल वहां दर्द रहता है।
9.हर इंसान दिल का बुरा नहीं होता,
हर इंसान बेवफा नहीं होता,
बुझ जाता है कभी दिया तेल की कमी से,
हर बार कसूर हवा का नहीं होता।
10.एक उम्र है जो बितानी है,
तेरे बगैर एक लम्हा है,
जो बिन तेरे गुजारी नहीं जाती।
11.कुछ मुहब्बत का नशा था पहले हमको,
दिल जो टुटा तो नशे से मुहब्बत हो गई।
12.कल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा, जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें, जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा। 
13दिल जीत लें वो नजर हम भी रखते है, भीड़ में भी आए नजर वो असर हम भी रखते है, यूं तो वादा किया है किसी से हर दम मुस्कुराने का वरना इन आंखों में समंदर हम भी रखते है।

Hindi Shayari Image,Hindi Love Shayari SMS with Images,hindi shayari Picture SMS,shayari on friendship,Hindi dosti shayari Hindi friendship shayari,Love and Friendship Shayari: Hindi Shayari, Pyaar Dosti,Dosti Shayari.

Post a Comment

0 Comments